परिवार का साथ मना जया का जश्न-ए-जन्मदिन
मुंबई। दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री व राजनीतिज्ञ जया बच्चन सोमवार को 70 साल की हो गईं। इस मौके को उन्होंने पारिवारिक सदस्यों के साथ मनाया। उनके पति व अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर मध्यरात्रि में मने जन्मदिन के जश्न के बारे में पोस्ट किया। अमिताभ ने लिखा, “मध्यरात्रि के दस्तक देते ही प्यार भरे बधाई संदेश और फोन आने लगे। प्यार व साथ होने का उपहार और लेडी का उनके 70वें जन्मदिन पर स्वागत।