लिट्रा वैली स्कूल की बालिका अंडर-19 की टीम सेमीफाइनल में

इलाहाबाद :इलाहाबाद पब्लिक स्कूल प्रयागराज द्वारा आयोजित होने वाली सी०बी०एस०ई० ईस्ट जोन की बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता में लिट्रा वैली स्कूल की अंडर- 19 टीम में अनुष्का चौहान एवं विदुषीअग्रवाल क्वार्टर फाइनल में सन्बीम स्कूल मुगलसराय को परिणाम -2-0 से हराकर अब सेमी फाइनल में पहुंच गई ।

इस बात की जानकारी दूरभाष पर बैडमिंटन टीम के प्रशिक्षक श्रीमोद पाठक ने दी । टीम की प्रबंधिका सुश्री सपना कुमारी हैं ,उनके प्रबंधन में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है । उन्होंने भी टीम के प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को उनका उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें बधाई दी।

Leave a Comment

+ 72 = 79