Patna: इलाहाबाद पब्लिक स्कूल प्रयागराज द्वारा आयोजित होने वाली सी०बी०एस०ई० ईस्ट जोन की बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता दिनांक 25अक्टूबर से 28अक्टूबर,2023 तक होगी, जिसके लिए बालिका 17एवं 19आयु वर्ग की टीम इस प्रकार है —
रश्मि प्रकाश, अपूर्वा सिंह – बालिका वर्ग-17 एवं अनुष्का चौहान,विदुषी अग्रवाल – बालिका वर्ग-19, उनके साथ बैडमिंटन टीम के प्रशिक्षक श्रीमोद पाठक होंगे एवं टीम के प्रबंधन की कमान सुश्री श्वेता कुमारी को सौंपी गई है।
अनुशासन प्रभारी श्री अमिताभ चौधरी ,क्रिया कलाप संयोजिका श्रीमती पुष्पा सिंह के अतिरिक्त विद्यालय के सभी प्रशासनिक कर्मचारियों, प्रमुख शारीरिक शिक्षक श्री प्रशांत कुमार, रीना सिंह,ब्रतती तारन, मुकेश कुमार, अभिजीत राज,मनोज शेखर, राजीव,सपना, हर्षिता कुमारी तथा विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।