पटना के स्वर्णरेखा ज्वेलर्स की दुकान में लूटपाट

पटना के चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज में स्वर्णरेखा ज्वेलर्स की दुकान में हथियार के बल पर 2 लाख से अधिक के चांदी के आभूषण 500 नगद अपराधी लूट कर फरार हो गए

घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी व चौक थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की दुकान का सीसीटीवी कैमरा खराब है पुलिस रूट में लगे कैमरे को खंगाल रही है दुकानदार अशोक कुमार ने बताया कि 3:30 बजे के करीब staff भोला के साथ बैठे थे उसी समय एक 20 साल का अपराधी ग्राहक की शक्ल में आकर कहा कि चांदी का ब्रेसलेट खरीदना है दुकानदार ने कहा कि चांदी का ब्रेसलेट नहीं है इसपे अपराधी का दूसरा साथी घुसकर ब्रेसलेट की मांग करने लगा  इसके बाद तीसरा अपराधी घुसा और सीधे रिवाल्वर तानकर कहा कि जो भी गहने एवं रुपए निकाल कर जल्दी दे दो अपराधी दुकान में रखे चांदी के पायल, कमरधनी, हाथ के पंजा, चाबी रिंग समेत अन्य चांदी के आभूषण जो करीब

2 लाख और 500 नगद लूट कर समीप के सांवलियाजी लेन से पैदल हथियार लहराते हुए फरार हो गए

 

ज्ञात हो कि सांवलिया जी लेन अपराधियों के लिए सबसे सेफ जोन है क्योंकि यह गली जालान स्कूल ,मंगल तालाब और पुल के समीप कई गलियों में निकलती है थाने की उदासीनता यह है की इस गली में  भी पेट्रोलिंग संभव नहीं है इस गली से कई बार अपराधी महिलाओं के चेन और मोबाइल छीन कर फरार हो जाते हैं

अपराधियों की उम्र 20 से 25 के बीच आंकी जा रही है सभी अपराधी स्थानीय भाषा का प्रयोग कर रहे थे घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी अमित शरण ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है

 

दुकानदार अशोक कुमार ने बताया कि 10 साल के अंदर दुकान में लूटपाट की यह तीसरी घटना है अपराधियों के उत्पात से अब दुकान खोलने की हिम्मत नहीं रही दुकान को बंद ही कर देना होगा

इधर स्वर्ण व्यवसाई संघ पटना सिटी के अध्यक्ष शशि शेखर रस्तोगी ने स्वर्ण दुकानदारों को समुचित सुरक्षा देने की मांग सरकार से की है हाजीगंज दुकानदार संघ के ओम प्रकाश पासवान, शशिकांत शुक्ला, राजीव रंजन, विनय गुप्ता, शाह कमल, कृष्ण आलोक रंजन व विनय कुमार बिट्टू ने आक्रोश जताते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की स्थानीय लोगों ने बताया कि हाजीगंज इलाके में गस्ती काफी कमजोर है जालान स्कूल के मैदान में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी रहता है जिसमें बाहरी अपराधी भी जमा होते हैं पुलिस की गश्ती हो तो इस पर अंकुश लगाया जा सकता है

Leave a Comment

4 + 1 =