मुंबई का मिडिल ऑर्डर फेल,,KKR की बेखौफ बल्लेबाजी

बैंगलोर (RCB) को धोने के बाद कोलकाता ने अब मुंबई (MI) की भी पिटाई कर डाली. अबू धाबी में हुए मैच में कोलकाता ने मुंबई से मिले 156 रनों के लक्ष्यको सिर्फ 15.1 ओवरों में हासिल कर लिया. पारी के पहले ही ओवर से शुभमन गिलऔर ,वेंकटेश अय्यर  ने जो सुताई शुरू की, वह जीत मिलने तक राहुल त्रिपाठी ने जारी रखी| वेंकटेश अय्यर और त्रिपाठी ने अर्धशतक जमाए और मुंबई के दिग्गज गेंदबाजों की जमकर धुनाई की|

केकेआर की इस सीजन में 9मैचों में ये चौथी जीत है. इस धुआंधार जीत ने उसके रनरेट को जबरदस्त फायदा पहुंचाया है और 8 पॉइंट्स के साथ टीम मुंबई के पछाड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं मुंबई के नेट रनरेट को ऐसी चोट पहुंची कि वह चौथे से लुढ़ककर छठें पर गिर गई. राजस्थान रॉयल्स के भी 8 पॉइंट्स हैं और वह पांचवें स्थान पर बरकरार है|

इस सीजन के पहले हिस्से से ही मुंबई इंडियंस की बैटिंग लगातार निराशाजनक रही है| खास तौर टीम का मिडिल ऑर्डर अच्छी शुरुआतों को बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहा है| पहले हिस्से में CSK के खिलाफ पोलार्ड की पारी को छोड़कर किसी भी मैच में MI के बल्लेबाज बड़े स्कोर तक पहुंचने में फेल हुए हैं| इस बार भी वही हुआ. रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने 9.2 ओवरों में 78 रनों की बेहतरीन शुरुआत दिलाई, लेकिन इसके बाद अगले 10 ओवरों में टीम इसका फायदा उठाने में नाकाम रह|

पिछले मैच में RCB के खिलाफ शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में भी उसे ही जारी रखा. पहले ही ओवर में गिल और अय्यर ने बोल्ट पर दो छक्के जमाकर माहौल सेट कर दिया. दोनों ने 3 ओवरों में ही 40 रन कूट दिए. गिल के आउट होने के बाद भी हमला नहीं रुका और अय्यर का साथ देने आए राहुल त्रिपाठी ने भी यही काम किए|

Leave a Comment

71 + = 75