पटना: नगर निगम के पुर्व उपमहापौर सह पार्षद विनय कुमार पप्पु ने बयान जारी करते हुए बताया कि पटना की महापौर निजी कर संग्रहन कम्पनी को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से नित रोज नए नए हथ कन्डे अपना रही हैं कभी निगम के इलाके में निवास करने वाले नागरिकों का/व्यवसायियों का यूजर चार्ज के नाम पर शोषण करने की निजी कर
संग्रहन कम्पनी छूट दे रखी है तो दूसरी ओर पशु पालकों/मवेशी पालकों पर कर लगा कर शोषण करने का काम करती हैं लेकिन नागरिक सुविधा कैसे सुधरे इस पर कोई ध्यान नही है।पटना नगर निगम के क्षेत्र पशु/मवेशी के मरने पर उनके शव को रामाचक में निर्मित मशीन में जलाया जाता है है लेकिन उसके प्रायःखराब रहने के कारण पशु/मवेशी के शव को रिहायसी इलाकों में निगम कर्मियों के द्वारा दफना जा रहा है इस कोरोना महामारी में इस प्रकार का अमानवीय कार्य की जितनी भी निंदा की जाए कम है।नागरिक सुविधा नदारत सिर्फ महापौर को टैक्स चाहिए ताकि निजी कर संग्रहन कम्पनी को लाभ मिल सके।