बिहार की वैश्विक संकट में NACHRCOI ने किया बड़ा एलान : डॉ मुस्तफा

जैसा की हम सभी जानते हैं कि इन दिनों देश नोवल कोरोनावायरस (COVID-19) जैसी गंभीर महामारी कि चपेट में जूझ रहा है और लोगों में अफरा – तफरी का माहौल वयाप्त है, उसी बीच नेशनल एंटी क्राइम ह्यूमन राइट्स कौंसिल ऑफ़ इंडिया के सलाहकार समिति द्वारा एक नायाब फैसला लिया गया है, जहाँ उह्नोने अपने पटना स्थित केंद्रीय प्रशासनिक कार्यालय को ही आइसोलेशन सेंटर बनाये जाने का फैसला लिया है !

डॉ मुस्तफा अध्यक्ष द्वारा पूछे जाने पर यह बताया गया कि यह प्रस्ताव उन्होंने समाजहित में लिया है, उनका मानना है कि इस अफरा – तफरी के माहौल में लोग सरकारी सिस्टम पर काफी दबाव होने के कारण और निधि के अभाव में निजी हॉस्पिटल जाने से नज़रअंदाज़ कर रहे हैं और छोटी – मोटी बीमारी जैसे सर्दी, बुखार, इन्फ्लून्जा आदि बीमारी को बढाकर कोरोना जैसी बीमारी को जन्म दे रहे हैं, जिसे चाहे तो थोड़ी सावधानी और चिकित्सीय परामर्श से खुद को ISOLATE यानी खुद को अलग रखकर स्वस्थ हो सकते हैं ! उनके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार के साथ अन्य अधीनस्त अधिकारीयों को पत्र भेजकर अनुमति की मांग की गयी है ! साथ ही उह्नोने यह भी बताया की 14 लोगों की अनुभवी चिकित्सक के द्वारा व्हाट्सप्प / दूरभाष के माध्यम से मुफ्त ऑनलाइन परामर्श दिया जा रहा है |

Leave a Comment

− 1 = 5