राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

पटना : कल दिनांक 11 सितंबर को देश भर के सारे व्यवहार न्यायालयों में एवम उच्च न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसी क्रम में पटना के व्यवहार न्यायालय में विभिन्न बैंक एवम वित्तीय कंपनी की ओर से अधिवक्ताओं ने लोक अदालत में शामिल हो कर आम जन एवम मुवक्किलों के साथ मुकदमों में समझौता को निष्पादित किया। बिहार के जाने माने लीगल फर्म जीवीएएस लीगल्स के तरफ से अधिवक्ता वरुण शेखर, अधिवक्ता ज्ञान अभिनव एवम अधिवक्ता अतुल आनंद ने एस्कॉर्ट्स फाइनेंस कंपनी की तरफ से मुवक्किलों के पक्ष को सुना एवम यथासंभव हल निकाला।

अधिवक्ता वरुण शेखर ने कहा कि आम जन की सुनवाई के लिए ऐसे लोक अदालत का आयोजन और निरंतरता के साथ होना चाहिए ताकि विधि समाज के प्रति जनता का विश्वास बना रहे एवम न्यायालयों में सालों से लंबित मुकदमों में कमी आए।

इसे भी पढ़े –खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने टोक्यो पैरालंपिक पदक विजेताओं को सम्मानित किया

Leave a Comment

+ 9 = 17