राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय द्वारा असमाविष्ट सेक्टर के उद्यमों के सर्वेक्षण पर पुनश्चर्या के क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

पटना :राष्ट्रीय सांख्किीय कार्यालय, सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन, भारत सरकार, पटना, बिहार द्वारा असमाविष्ट सेक्टर के उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण प्रतिदर्श चयन के आधार पर अक्टूबर 2023 से सितम्बर 2024 चतुर्थ दौर के एक दिवसीय पुनष्चर्या प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। एन.संगीता, उपमहानिदेशक राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षे0स0प्र0), क्षेत्रीय कार्यालय, पटना द्वारा कार्यशाला का उद्घाटन किया गया।
लिट्रा वैली स्कूल की अनुष्का व विदुषी को बैडमिंटन में कांस्य
इस अवसर पर एन.संगीता, उपमहानिदेशक ने कहा कि वर्तमान समय में इस मंत्रालय द्वारा और भी अन्य सर्वेक्षण कार्य जैसे सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण, परिवारिक उपभोक्ता व्यय सर्वेक्षण, वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण, फसल सांख्यिकी सर्वेक्षण, नगरीय ढाँचा सर्वेक्षण, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक एवं अंतर्राष्ट्रीय तुलनात्मक मूल्य सर्वेक्षण इत्यादि का कार्य सम्पन्न कराया जा रहा है, जिसका सरकार के नीति निर्धारण में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में की जाने वाली परिचर्चा पर और इसके सरकार के नीति निर्धारण में उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
चौथा स्तम्भ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का बढ़ता दायरा