एवायसीसी तमोरिया द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैंच झंझारपुर को हरा नवानी ने कप पर किया कब्जा

जदयू राष्ट्रीय सचिव व पत्रकार ने विजेता टीम को दिया ट्रॉफी

झंझारपुर: अनुमंडल के तमोरिया गांव में एवायसीसी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैंच झंझारपुर की टीम को नवानी की टीम को सात विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टास नवानी टीम जीती। लेकिन बल्लेबाजी झंझारपुर को दिया। झंझारपुर की टीम 17 ओवर 4 गेंद पर 112 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें रजत झा 40 एवं राहुल चौधरी ने 30 रन का योगदान दिया। रजत झा ने सेमिफाइनल में 31 बाल में 94 रन बना मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया था। जबाब में खेलने उतरी नवानी टीम ने महज 10 ओवर 4 गेंद में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। मैंन आफ द मैच व सीरीज उज्जवल को दिया गया। एआईसीसी तमुरिया द्वारा आयोजित क्रिकेट टुर्नामेंट के फाइनल मैच के विजेता टीम को युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव सह मीडिया प्रभारी रंजीत झा, पत्रकार संजय चौधरी ने कप प्रदान किया। कार्यक्रम के आयोजक विवेक कुमार ठाकुर, युवा जदयू के प्रदेश कोषाध्यक्ष संजीव कुमार झा, प्रदेश महासचिव शिवचन्द्र झा, पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज, झंझारपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख अनूप कश्यप, युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बिपीन गाँधी, जल श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव देवचन्द्र मुखिया, कुंदन, सनी, श्रवण, विकास, मनीष, मोहन, निशांत, राकेश राय, विकास झा आदि मौजूद थे। फाइनल मैच देखने स्टेडियम में लोग खचाखच भरे हुए थे।

Leave a Comment

3 + 1 =