41 मजदूरों के पास पहुंची NDRF की टीम सभी सुरक्षित निकलें
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है रेस्क्यू पूरा हो चुका है। सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकाला गया । मौके पर 41 एम्बुलेंस पर मौजूद है। सुरंग के अंदर पीछे की तरफ से एम्बुलेंस को ले जाया गया है। सभी मज़दूर सुरक्षित है |
दैनिक पंचांग
सुरंग के अंदर ड्रेलिंग का काम पूरा हो चुका है 41 मजदूरों को निकाला गया है। बता दें कि 41 मजदूर 16 दिन से सुरंग में फंसे हुए है। रस्सी और सीढी को सुरंग के अंदर ले जाया गया है।
बिहार के कैमुर में शादी करने से पहले पुलिस से अनुमति लेना होगा, नया फ़रमान जारी
सुरंग से मजदूरों को बाहर निकलते ही एम्बुलेंस के जरीये उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुरंग के पास पहुंच चुके हैं। एक एक चीज की जानकारी ले रहे थें । वही मौके पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी मौजूद थें ।
गौरतलब है कि बीते 12 नवंबर को कई मजदूर टनल के काम में लगे थे। तभी सुबह के साढ़े पांच बजे अचानक भूस्खलन होने से निर्माणाधीन टनल का 60 मीटर हिस्सा धंस गया। इस दौरान कई मजदूर तो किसी तरह बाहर निकल गये लेकिन 41 मजदूर सुरंग के अंदर फंस गये। उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में खुदाई का काम पूरा होने में 17 दिन लग गये। मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकलने के लिए देशभर में पूजा-अर्चना की गयी और दुआएं मांगी गयी। लोगों की दुआएं भगवान ने सुन ली है अब मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू हो गया है। कुछ ही समय में सारे मजदूर सुरंग से बाहर निकलेंगे।
अक्षरा सिंह बनीं जनसुराज की सदस्य