नीलेश मुखिया मर्डर केस: पटना पुलिस का बड़ा खुलासा, अटल पथ में 7 एकड़ जमीन बनी हत्या की वजह
राजधानी पटना के चर्चित बीजेपी नेता और पार्षद नीलेश मुखिया हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पटना पुलिस ने कुर्की के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के मुताबिक अटलपथ पर सात एकड़ जमीन के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
सनातन धर्म के बहाने असम के CM ने बिहार में जमकर सुनाई खरी-खोटी
पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि अटलपथ पर स्थित सात एकड़ जमीन और अन्य कारणों से मृतक नीलेश मुखिया के करीबी अजय राय उर्फ विशाल ने तीनों नामजद आरोपितों के साथ मिलाकर इस पूरे हत्याकांड की साजिश रची थी और इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। इस कांड का सफल उद्भेदन पटना पुलिस ने कर दिया है।
सीनियर प्लेयरों की नौकरी की तलाश होगी खत्म अब बनेंगे प्रशिक्षक