मेयर सीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा

पटना : मेयर सीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है| शनिवार को बांकीपुर अंचल कार्यालय सभागार में हुई अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक में बहस के बाद वोटिंग हुई प्रस्ताव के पक्ष में दो और खिलाफ 5 वोट पड़े बैठक में 30 पार्षद पहुंचे थे इसी के साथ तय हो गया कि अविश्वास प्रस्ताव गिर जाएगा विपक्षी खेमे की ओर से पहले ही आरोप लगाया गया था कि यह प्रायोजित अविश्वास प्रस्ताव है आप और हम 3:15 बजे बैठक शुरू हुई और शाम 4:00 बजे अविश्वास प्रस्ताव गिरने की सूचना आ गई इसके साथ ही एक बात साफ हो गई कि मैं सीता साहू अब अपना कार्यकाल बिना किसी बाधा के पूरा करेंगे बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार उर्फ मुन्ना जायसवाल ने की पिछले साल मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भी बैठक की अध्यक्षता इन्होंने ही की थी|

इसे भी पढ़े –देश के Golden Boy बने नीरज चोपड़ा

निगम बोर्ड की अध्यक्ष नियर होती है लेकिन अगर उनके ऊपर अविश्वास प्रस्ताव आता है तो डिप्टी मेयर अध्यक्षता करती हैं ,पिछले साल मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विपक्ष वर्कआउट किया था, तत्कालीन डिप्टी मेयर मीरा भी बाहर निकल गई थी |इस बार डिप्टी मेयर की कुर्सी पहले ही जा चुकी है, ऐसे में अस्थाई अध्यक्ष के सहारे बैठक हुई अविश्वास प्रस्ताव को पास कराने के लिए 38 पार्षदों के समर्थन की जरूरत थी वार्ड 2 और 3 के पार्षदों ने वोटिंग का बहिष्कार किया 21 पार्षदों ने मतदान में भाग नहीं लिया|

मेयर सीता साहू ने अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि हम पार्षदों की उम्मीद पर खरे उतरे हैं विरोध करने वाले जानते हैं कि हम उनके साथ भी पक्षपात नहीं करते हैं तीसरी बार भी कुछ पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया गया उनका अधिकार है और हम इसका सम्मान करते हैं मेयर ने अपने ऊपर ले कर आरोपों पर जवाब दिया|

इधर पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव स्व प्रायोजित था यह प्रमाणित हो गया कि बैठक में 74 पार्षदों वाले बोर्ड के महज 30 पार्षद उपस्थित हुए और उनमें से मात्र 7 पार्षदों ने मतदान किया बाकी पार्षदों को मेयर की ओर से इतना डरा धमका दिया गया कि करीब 20 पार्षदों को जबरन पटना से बाहर भेज दिया गया अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले कई पार्षद भी उपस्थित नहीं थे|

Leave a Comment

39 + = 41