अब आजीवन किसी भी पद पर आसीन नहीं हो पाएंगे नवाज शरीफ, पाक के सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया एतिहासिक फैसला

इस्लामाबाद : पड़ोसी देश पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक एेतिहासिक फैसला सुनाया है. वह यह कि पनामा मामला सामने आने के बाद अयोग्य करार दे दिये गये यहां के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अब जीते जी कभी भी राजनीति नहीं कर पायेंगे. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट की आेर से इस प्रकार का फैसला सुनाये जाने के बाद वहां की राजनीति में आमूल परिवर्तन आयेगा. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर किसी शख्स को संविधान की धारा 62 (1)(एफ) के तहत अयोग्य करार दिया गया है, तो वह शख्स आजीवन अयोग्य रहेगा. इस फैसले का अर्थ यह हुआ कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अब आजीवन किसी भी सार्वजनिक पद पर आसीन नहीं हो पायेंगे

Leave a Comment

24 + = 34