बिहार के खेल प्रशिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

पटना, :- दशरथ मांझी संस्थान सभागार, पटना में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और श्री रामचंद्र खेल विज्ञान केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से 30 मई को बिहार के खेल प्रशिक्षकों के लिए खेल विज्ञान पर एक दिन का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि अभी हाल ही में सम्पन्न हुए स्पोर्ट्स कान्क्लेव 2.0 में विशेषज्ञों द्वारा बिहार में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण की प्राथमिकता पर भी विशेष रूप से सहमति दिखाई गई थी । प्रशिक्षकों का स्तर जितना बेहतर होगा खेल और खिलाड़ियों का स्तर भी उतना ही अच्छा होगा । इसी क्रम में 30 मई को दशरथ मांझी संस्थान के सभागार में बिहार के खेल प्रशिक्षकों और सपोर्टिंग स्टाफ के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है । इस शिविर में बिहार के 200 खेल प्रशिक्षक हिस्सा लेंगे ।


आगे श्री शंकरण ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के प्रसिद्ध खेल विशेषज्ञ और प्रशिक्षक श्री एंड्रूस ग्रे और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और कोच ओलंपियन श्री वी.भास्करन विशेष रूप से बिहार के प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे . इनके अलावा अरथ्रोस्कोपी और स्पोर्ट्स मेडिसन के विशेषज्ञ प्रो. डॉक्टर के. ए. थियागराजन, स्पोर्ट्स नूट्रिशन विशेषज्ञ श्रीमती अंसा सजु, खेल मनोवैज्ञानिक प्रो.डॉक्टर जॉली रॉय भी इसमें अपना महत्वपूर्ण सुझाव और जानकारी देंगे । इन विशेषज्ञों से प्रशिक्षण लेने के बाद बिहार के खेल प्रशिक्षकों के स्तर में निश्चित रूप से और सुधार होगा जिसका सीधा सकारात्मक असर बिहार के खिलाड़ियों पर पड़ेगा ।

मौसम की सटीक जानकारी मोबाइल ऐप के द्वारा देने वाला बिहार बना भारत का पहला राज्य|

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव श्री पंकज राज ने इस प्रशिक्षण शिविर की जानकारी देते हुए कहा कि एक दिन के इस शिविर में चार अलग अलग सत्रों में खेल विज्ञान और खेल से जुड़े आघात एवं चोट तथा इसके उपचार, दवाएं, एक्सर्साइज़ ,प्रदर्शन में सुधार ,खिलाड़ियों के पोषक आहार, खेल मनोविज्ञान आदि विषयों पर आमंत्रित विशषज्ञों द्वारा बिहार के प्रशिक्षकों एवं सहयोगियों को जानकारी दी जाएगी । इसके अलावा इसमें पैनल परिचर्चा के साथ साथ खेल मनोविज्ञान और फिटनेस जांच पर कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है । भविष्य में भी समय समय पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा ऐसे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन निरंतर होता रहेगा ।
कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय और सचिव श्रीमती बन्दना प्रेयषी ने इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षकों एवं विशेषज्ञों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए भरोसा जताया है कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर से बिहार के खेल और खिलाड़ियों के स्तर में निश्चित रूप से गुणात्मक सुधार देखने को मिलेगा ।

Leave a Comment

7 + = 8