उमस भरी गर्मी के बीच मुस्लिम भाइयो ने पर्व बकरीद यानि ईदुल अजहा की नमाज अदा की और देश के साथ प्रदेश मे अमन चैन की दुआ मांगी और एक दूसरे के साथ गले मिलकर मुबारकबाद दी वही दूसरी तरफ पटना के जाने माने बिल्डर और रियल स्टेट ग्रीन सिटी के मालिक मोहम्मद खालिद अजीम ने भी अपने सभी दोस्तों और मुलाक़ाती के लिए अपने आवास पर भी ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जँहा राजद के कदद्वार नेता श्याम रजक और पाटलिपुत्र की मौजूदा सांसद मीसा भारती ने शिरकत की| मोहम्मद खालिद अजीम द्वारा उनको बुक्के और शाल देकर उनका अभिनन्दन किया गया साथ ही उनकी जीत की ख़ुशी मे केक काटकर बधाई दी गयी|
आपको बता दे मोहम्मद खालिद अजीम प्रदेश के जाने माने बिज़नेसमैन के तौर पर जाने जाते है और हमेशा गरीबो और जरूरतमंदो के सहयोग के लिए आगे रहते है चाहे वो समय कोरोना काल का था या बिहार मे अभी पड़ रहे भीषण गर्मी का उनकी सोच हमेशा गरीबो के लिए आगे बढ़कर कुछ करने का होता है आपको बता दे इनका बिहार के कई जिलों मे ग्रीन सिटी के नाम से कई प्रोजेक्ट चल रहा है जँहा लोगो को अपना घर का सपना साकार होता नजर आता है और लोग इनके प्रोजेक्ट से जुड़कर अपने घर के सपने को साकार होते देखते है| दूसरी तरफ ईद के मौक़े पर आये कई नेतागण ने कहा की समाज मे मोहम्मद खालिद जैसे लोगो की जरूरत है जो समाज मे आगे आकर लोगो की सेवा कर सके वही राजनीतक चर्चा मे सांसद मीसा भारती ने कहा की इस बार का रिजल्ट ये बताता है की देश की जनता किसके तरफ है और क्या चाहती है, उन्होंने कहा की यंहा की जनता के स्नेह और प्यार ने मुझे सांसद बनाया और मैं क्षेत्र मे विकास करके उनके वादे पर खरी उतरूँगी आगे उन्होंने और क्या कुछ कहा आईये सुनते है|