पांच राज्यों के चुनाव नतीजों पर विपक्षी दलों को पीके की नसीहत
पटना : जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि विपक्षी गठबंधन को भाजपा की ताकत पहचान कर उसके अनुरूप ताकत पैदा करनी होगी तभी आप उसे पराजित कर सकेंगे। वे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना के विधानसभा चुनावों में से तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोई मोदी लहर नहीं है और ना ही उस जीत के लिए एक मात्र मोदी फैक्टर है वल्कि भाजपा की चार महत्वपूर्ण ताकत है जो उसकी जीत का कारण है। उक्त जानकारी आज यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने स्पष्ट कहा है कि जो दल अथवा गठबंधन भाजपा को हराना चाहते हैं तो उन्हें भाजपा की ताकत को समझना होगा और उसके अनुरूप ताकत पैदा करनी होगी।
आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में होगा साधू मुख्यमंत्री
प्रशांत किशोर ने कहा है कि भाजपा की चार बड़ी ताकत उसकी जीत के लिए कारक है। प्रशांत किशोर ने भाजपा की उन चारों शक्तियों की बाबत बताया कि पहली ताकत हिंदुत्व है जो उनकी एक विचारधारा है। इससे जुड़ा हुआ एक बहुत बड़ा वर्ग बीजेपी को इसलिए वोट करता है, क्योंकि उन्हें बीजेपी के हिंदुत्व वाली विचाराधार पर यकीन है। दूसरी जो नया राष्ट्रवाद की बात शुरू हो गई है।
गांव-देहात में आप सुनते हैं कि भारत विश्वगुरु बना गया है, पूरे विश्व में भारत की शान मोदी ने बढ़ा दी है। ये जो सारी बाते हैं, पुलवामा के बारे में आपने सुना होगा, इस राष्ट्रवाद की भावना की वजह से भी बीजेपी को वोट मिलता है।
41 मजदूरों के पास पहुंची NDRF की टीम सभी सुरक्षित निकलें