प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो ओलम्पिक 2020 में बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीतने पर लवलीना बोरगोहेन को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी दृढ़ता और संकल्प प्रशंसनीय है।
बॉक्सिंग रिंग में उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है। उनकी दृढ़ता और संकल्प प्रशंसनीय है। कांस्य पदक जीतने पर उनको बधाई। भविष्य में उनके प्रयासों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कहा कि भारत की बेटी लवलीना बोरगोहेन ने ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतकर मुक्केबाजी के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है जिस पर हम भारतीय गौरवान्वित है | लवलीना बोरगोहेन प्रगति की ऊंचाई के शीर्ष पर पहुंचे और भारत का नाम रोशन करती रहे |