हॉकी टीम की जबरदस्त जीत पर पीएम मोदी ने फोन करके हॉकी टीम को बधाई दी

पटना 5 अगस्त 2021 ;-टोक्यो ओलंपिक्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की जबरदस्त जीत पर पीएम मोदी ने फोन करके हॉकी टीम को बधाई दी|जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीता |हॉकी टीम की इस जबरदस्त जीत का पूरे देश में जश्न मन रहा है

पीएम मोदी ने पूरी टीम को ट्वीट करके भी बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा, ”ऐतिहासिक! एक ऐसा दिन जो हर भारतीय की याद में अंकित होगा. कांस्य पदक जीतने के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई. भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है|

फोन पर पीएम मोदी ने कहा कि  ‘’मनप्रीत बहुत बहुत बधाई. आपने और पूरी टीम ने जो किया है, उसके बाद पूरा देश नाच रहा है. पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है. मेरी तरह से पूरी टीम को बधाई | आज पूरा देश आप सभी पर गर्व कर रहा है| इसके बाद पीएम मोदी ने टीम के कोच ग्राहम रीड से भी बात की.

टोक्यो में भारत का यह चौथा पदक है. भारत हॉकी के अलावा वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन और मुक्केबाजी में पदक जीत चुका है

भारत ने आखिरी बार 1980 के मॉस्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था

Report by: Saloni

Leave a Comment

− 6 = 1