ललन के समर्थन में PM मोदी मांगेंगे वोट
लोकसभा चुनाव के घमासान के बीच पीएम मोदी अप्रैल महीने में चौथी बार बिहार के दौरे पर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 26 अप्रैल को मुंगेर और अररिया में चुनावी रैली को संबोधित कर सकते हैं। वहीं, इससे पहले कल गृहमंत्री अमित शाह भी 21 यानी कल कटिहार में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। बिहार में वोटर्स को लुभाने के लिए पीएम मोदी समेत बीजेपी के दिग्गज नेता जी-जान से जुट गए हैं। 26 अप्रैल को बिहार में दूसर चरण का मतदन है। जिसमें किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका सीट पर वोटिंग होगी और इसी दिन पीएम मोदी बिहार में दो जगह मुंगेर- अररिया में चुनावी रैली कर सियासी माहौल को परखेंगे। बिहार में अब तक पीएम मोदी 5 से ज्यादा रैलियां कर चुके हैं। दूसरे चरण में जिन 5 सीटों पर मतदान होना है। उनमें किशनगंज छोड़कर बाकी सभी पर जेडीयू का कब्जा है।
रामनवमी के पावन अवसर पर भव्य सेवा शिविर का आयोजन