जानिए कैसे इंटरनेट पर हिट हुई तो मिल गया बिहार की इस लड़की को साउथ की फिल्म में लीड रोल

पटना।#बिहार की #संचिता बनी #साउथ की फिल्मों की #सनसनी…..
सहरसा के एक छोटे से गांव से निकल संचिता बसु यादव ने साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री तक का सफर तय किया है। जो कि एक गांव की लड़कीं के लिए बड़ी उपलब्धि है।संचिता बसु यादव साउथ फिल्म से अपनी फिल्म कैरियर की शुरुआत मुख्य अभिनेत्री के रूप में कर रही है।सोशल मीडिया पर डांस की वीडियो पोस्ट कर नाम बनाने वाली संचिता बसु के एकाउंट पर 11 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोवेर्स है। सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड के सतुआहा पंचायत के महा महादेव मठ गांव निवासी सुरेंद्र यादव उर्फ कंपनी राय व रवीना राय की पुत्री संचिता को साउथ की एक फिल्म में लीड हीरोइन की भूमिका मिलने से गांव में जश्न और खुशी का माहौल है इंटरनेट पर धूम मचा रही संचिता बसु ने पहले तो टिकटोक स्टार के रूप में अपनी पहचान बनाई उसके बाद स्नेक एप पर सिंगिंग ऑन डांस के क्षेत्र में 11 मिलीयन फॉलोअर्स जुटाए। एक छोटे से गांव से निकली इस लड़की की प्रतिभा के सभी लोग कायल हैं संचिता ने बताया कि वह माउंट कार्मेल स्कूल भागलपुर में 10वीं की छात्रा है वह इस बार मैट्रिक की परीक्षा देगी परीक्षा के तुरंत बाद साउथ की फिल्म के लिए उनकी शूटिंग हैदराबाद में शुरू होगी उनके इस सफलता पर गांव के सभी लोगों में खुशि का माहौल है बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि वह शुरू से ही अभिनय में अपना करियर बनाना चाहती थी साउथ की फिल्म में लीड हीरोइन का रोल मिलने से उसका सपना सच साबित होने जैसा है संचिता कहती है कि वह अपने घर में टेलीविजन पर डांस देखा करती थी और मोबाइल पर शॉर्ट वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डालने लगी जब मां और पिताजी को पता चला कि ऐसा करती है तो उन्होंने भी पूरा सहयोग किया अपने माता-पिता को अपना प्रेरणा स्रोत बताते हुए उसने कहा कि घर वालों एवं कार्मेल स्कूल के शिक्षकों का सहयोग हमें मिला मेरी मौसी की पुत्री नीतू कुमारी मेरा वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड किया करती थी इससे मुझे काफी सहयोग मिला स्नेक एप्पस्टार के रूप में प्रसिद्ध होने पर पहले तो गाना गाने का ऑफर मिला जिसमें फिर से उड़ना एल्बम मैं उन्हें गाने का अवसर मिला जिसमें करोना महामारी के बीच सकारात्मक सोच के साथ लोगों को करोना वायरस से लड़ने की प्रेरणा देती नजर आई। जी म्यूजिक के बैनर तले उन्होंने कई एल्बम में काम किया फिल्म इंटरटेनमेंट के निर्माता सुशील पांडे के एलबम मे गाना गा चुकी है गीत के म्यूजिक डायरेक्टर ए लक्ष्मीकांत है। संचिता के पिता इलाके के संपन्न किसानों में एक है जबकि माता गृहणी है ।उनके माता-पिता ने बताया कि संचिता को शुरुआत में ही फिल्मों के प्रति लगाव था वह वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दी थी उन लोगों ने बेटी को कभी रोका नहीं। संचिता ने बातचीत के क्रम में बताया कि वह बॉलीवुड के फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं बिहार के लड़कियों के लिए उन्होंने कहा कि टैलेंट अगर आपके अंदर है तो कोई आप को रोक नहीं सकता सोशल मीडिया ने पूरी दुनिया तक आपकी पहुंच को बढ़ाया है आपको घर बैठे इंटरनेट पर वह उचित प्लेटफार्म मिल रहा है जहां से आप अपनी प्रतिभा को दिखा सकते हैं।सकारात्मक सोच के साथ किया गया कोई प्रयास सफल नहीं होता।

Report by; Vivek kumar

Leave a Comment

43 − = 42