विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने बीपीएससी 64वीं संयुक्त परीक्षा में उतीर्ण बिहार के सभी युवाओं को बधाई दी

बीपीएससी 64वीं संयुक्त परीक्षा में उतीर्ण जमुई जिला समेत बिहार के सभी युवाओं को बधाई देते हुए बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह जी ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर बिहार को नया आयाम दें। हमारे सोनो-चकाई के दो युवा समेत जमुई जिला के 12 युवा कामयाब हुए।

उनके समस्त परिजनों को शुभकामनाएं! सोनो के बल्थर निवासी श्रीकांत सिंह जी के छोटे पुत्र श्रीराम सिंह जी का चयन जिला गन्ना पदाधिकारी के पद पर हुआ। श्रीकांत बाबू से हमलोगों का परिवारिक संबंध है। श्रीराम के बड़े भाई संदीप सिंह जी छोटे भाई समान निकटतम सहयोगी है। सोनो अगहरा मोहनपुर निवासी राजेश दास जी भी उतीर्ण हुए हैं। इनके अलावा जमुई के 10 और युवा बिहार की सेवा करेंगे।

बरहट भंदरा के विजय कुमार जी, बरहट के विशनपुर निवासी मिथिलेश दास जी, बरहट पतौना के अमर सावरी जी, जमुई के महराजगंज सौरव कुमार भगत जी, जमुई के शास्त्री कॉलोनी के रवि चौरसिया जी, अलीगंज के कन्हैया कुमार जी, झाझा पुरानी बाजार के साजन स्नेही जी, वहीं की बेटी प्रियांसी जी, मटिया के रूपेश कुमार जी, झाझा के खलासी मुहल्ला की बेटी नाजनी अकरम जी सफल हुए हैं। सबका मनोरथ सफल हो, बिहार, अंग क्षेत्र जमुई एवं अपने परिजनों का सिर फख्र ऊंचा करें, यही कामना है।

Leave a Comment

− 5 = 2