तारापुर उपचुनाव में छा गए हैं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह

मुंगेर के तारापुर में हो रहे उपचुनाव में चकाई के निर्दलीय विधायक व बिहार सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह का जदयू उम्मीदवार के पक्ष में सघन जनसंपर्क अभियान जारी है सुमित सिंह के प्रति स्थानीय लोगों में जबरदस्त क्रेज है जिस गांव में जा रहे हैं सैकड़ों युवा उनसे मिलने आ रहे हैं सेल्फी ले रहे हैं।
सुमित कुमार सिंह ने बताया कि तारापुर में परिणाम पहले ही फाइनल हो चुका है लोग गोलबंद होकर एनडीए के पक्ष में मतदान करने का मूड बना चुके हैं बिहार का विकास नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही संभव है। तारापुर में एनडीए लड़ रहा है जबकि विपक्ष कई खेमों में बटा हुआ है। सुमित कुमार सिंह ने कहा कि तारापुर उनका घर है गांव गांव से परिचित हैं बड़े बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक से सीधे कनेक्ट है।तारापुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की बयार अनवरत बहती रहेगी। प्रगति की रफ्तार रुकनी नहीं चाहिए, उसमें ठहराव नहीं आना चाहिए। मंत्री सुमित कुमार सिंह ने बताया कि आज तारापुर विधानसभा क्षेत्र के ददरीजाला पंचायत के झिटी, सरकटिया सहित अन्य गांवों में एनडीए प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह जी के पक्ष में जनसंपर्क किया।मौके पर संग्रामपुर के जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमलनयन सिंह जी, संजीव सिंह जी, अजय सिंह जी, विमल नयन सिंह जी, रविन्द्र सिंह जी, बलराम सिंह जी, योगेंद्र सिंह जी, जवाहर सिंह जी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Comment

57 − 53 =