राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ी

अयोध्या:भगवान राम लला की विशेष सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित एसएसएफ जवानों की बटालियन सोमवार देर शाम अयोध्या पहुंच गयी| यह जवान राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला की सुरक्षा करेंगे|

टाटानगर- आरा एक्सप्रेस का परिचालन 11 सितंबर से

इसके अलावा अयोध्या एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने पर अयोध्या एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा ड्यूटी में तैनात होंगे|अयोध्या पहुंचने पर क्षेत्राधिकारी अयोध्या ने पुष्प गुच्छ देकर एसएसएफ के जवानों का स्वागत किया है|

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित यह विशेष सुरक्षा दस्ता उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी के चुने हुए जवानों से बना एक दस्ता है, जो अब अयोध्या में रामलाल की सुरक्षा व्यवस्था देखेगा|

इंडिया गठबंधन का एकमात्र लक्ष्य भाजपा को केंद्र की गद्दी पर से उतारना है: लेशी सिंह

280 एसएसएफ के जवान का ग्रुप पहले चरण में रामलला की सुरक्षा में तैनात होगा|

खास बात ये है कि भगवान राम की सुरक्षा के लिए लगाए जाने से पहले एसएसएफ के जवानों की एक हफ्ते की स्पेशल ट्रेनिंग होगी|बताते चलें मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर इस बटालियन के जवानों की रामलला, अयोध्या, काशी और मथुरा के मंदिरों के साथ प्रदेश के हवाई अड्डे की सुरक्षा में तैनात होगी|खास बात ये है कि मुख्यमंत्री के द्वारा गठित की गई स्पेशल फोर्स पहली बार रामलला की सुरक्षा में तैनाती होगी|

Leave a Comment

48 − = 43