रिटायर्ड सैनिकों के लिए स्पर्श सेवा केंद्रों का किया जाएगा शुभारंभ

पटना : देश के रिटायर्ड सैनिकों को पेंशन संबंधी सेवाओं के सुविधाजनक एक्सेस मुहैया कराने के लिए बिहार के सात जिलों में नए ‘स्पर्श’ सेवा केंद्रों का शुभारंभ किया जाएगा ।
भारत सरकार के रक्षा लेखा नियंत्रक कार्यालय, पटना द्वारा पीसीडीए (पेंशन) प्रयागराज के सहयोग से शुक्रवार, 09 जून2023 को पूर्वाहन 11 बजे से सरदार पटेल भवन सभागार, नेहरू पथ, पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि रसिका चौबे, आईडीएएस, वित्तीय सलाहकार (रक्षा सेवाएं) एवं रक्षा लेखा महानियंत्रक करेंगी।
इस अवसर पर एक दिवसीय पेंशनभोगी शिकायत निवारण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।


इस समारोह में चैतन्य प्रसाद, आईएएस, अपर मुख्य सचिव (गृह) एवं सैनिक कल्याण, बिहार सरकार, मेजर जनरल विशाल अग्रवाल, एसएम, जीओसी, झारखंड एवं बिहार सब एरिया, दानापुर कैंट सहित अन्य गणमान्य और रक्षा पेंशनभोगी उपस्थित होंगे।

नीतीश कुमार ने हज यात्रियों को किया रवाना
समारोह के अंत में मुख्य अतिथि रसिका चौबे ‘स्पर्श’ सेवा केंद्रों के संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित करेंगी।
09जून 2023 को ही अपराह्न 1 बजे से रक्षा लेखा नियंत्रक(CDA) कार्यालय, पटना परिसर अलग से पेंशनभोगी शिकायत निवारण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा

Leave a Comment

+ 15 = 22