सुनील सिंह लालू की बिटिया को जीताने की जगह हराने की बात कह दिया

छपरा: छपरा पहुंचते ही लालू ने छपरा में आरजेडी ऑफिस का उद्घाटन किया। इस दौरान रोहिणी आचार्य और राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई राजद एमएलसी सुनील सिंह भी मौजूद थे। सुनील सिंह को जब मंच से बोलने का मौका मिला तो वो लालू की बिटिया को जीताने की जगह हराने की बात कह दिया। जिसे सुनकर वहां बैठे लोग भी दंग रह गये।लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आज पहली बार छपरा पहुंचे हैं। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और सारण की राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य भी उनके साथ थीं। छपरा में नवनिर्मित राजद कार्यालय का पहले उद्घाटन किया गया। इस दौरान लालू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। वही इससे पूर्व आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह ने भी मंच से संबोधित किया। इस दौरान सुनील सिंह का जुबान फिसल गया। उन्होंने लालू की बेटी रोहिणी आचार्य को हराने की बात कर दी। जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गये। हालांकि बाद में सुनील सिंह ने इसमें सुधार किया।
सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले की सुनवाई 23 अप्रैल को तय की