विश्व मानवाधिकार दिवस पर सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण, भेलवारा ने आयोजित किया कार्यक्रम

पटना : 10 दिसम्बर विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा त्रिपाठी, सचिव श्री जितेन्द्र कुमार पाठक, श्री शिव सागर शर्मा, अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली, डॉ अशोक कुमार शर्मा, अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा मानवाधिकार एवं नालसा ( वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएँ ) योजना 2016 पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आधी आबादी यानि महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
अध्यक्षा श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि मानवाधिकारों का अनुपालन करते हुए देश में आतंकवाद एवं उग्रवाद से निपटा जा सकता है। हम सभी को मानवाधिकार का उलंग्घन नही करना चाहिए। सचिव पाठक ने मानवाधिकारः जीवन का आधार नारा बुलंद किया। अभिवक्ता शर्मा द्वारा भी मानवाधिकार एवं नालसा योजना पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के उपरांत सभी ने सहभोज का आनंद लिया।
C.K.Mishra