सुशीला देवी मेमोरियल बैडमिंटन का आगाज

पटना: सुशीला देवी मेमोरियल बैडमिंटन का आज आगाज हुआ चार दिवसीय तक प्रतियोगिता का उद्घाटन मदन मोहन मालवीय क्रीड़ा केंद्रीय इंडोर हॉल में पीएनटी क्लब में आयोजित की गाय मुख्य अतिथि में एचसीएल एल के अभियंता अभिषेक कुमार  पत्रकार प्रमोद कुमार पाठक पोस्टल असिस्टेंट अरुण कुमार शामिल थे मुख्य निर्णायक राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सूरज प्रकाश सिन्हा थे उप मुख्य निर्णायक आत्मा प्रसाद थे

सभी का स्वागत सचिव श्रीमोद पाठक द्वारा किया गया /  मंच का संचालन शाहनवाज हुसैन द्वारा किया गया अंत में बिहार सरकार में कार्यरत प्राथमिक स्कूल के  अध्यापक राजीव रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन किया
मौके पर कुंदन कुमार, अभिजीत राज, शुभम कुमार, ऋषिकेश कुमार, मनोज कुमार, आशुतोष मिश्रा, श्रद्धा कुमारी, हर्षा कुमारी के साथ कई लोग मौजूद थे/

प्रतियोगिता में आयु वर्ग 13 के अंतर्गत भास्कर राज ने प्रियांशु कुमार को तुषार कुमार ने हिमांशु कुमार को आयुष कुमार ने अमृतराज को हर्षित राज ने शशांक मिश्रा को आनंद कुमार ने सास्वत मिश्रा को रितिक आनंद ने आयुष राजशेखर को अमन कुमार ने अतुल कुमार को पराजित किया

जबकि आयु वर्ग 17 में रौनक मित्तल ने आदित्य राज को विशाल कुमार ने मयंक मनोहर को रितिक रंजन ने आर्यन तिवारी को ब्लॉक कुमार विशाल ने मोहित रंजन को आयुष रंजन ने रोहित कुमार को रितेश कुमार सिंह ने रोहित कुमार को अभिनव कुमार ने निवेदिता राज को पीयूष राज ने अमृत कुमार को प्रांजल लेने कुमार जब वर्धन को कृष्णा वर्मा ने पार्था को आदित्य राज ने अगस्त कुमार को अनुज रंजन ने हिमांशु कुमार को अरनव श्री ने सुधांशु रंजन को आयुष कुमार ने अनिकेत कुमार को आयुष कुमार ने अक्षय कुमार को पराजित किया

प्रोत्साहन स्वरूप बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया जिसमें यशिका मिश्रा, स्मृद्धि राज, शिवांशु मिश्रा, सृजन कुमार, आयुष राज, इशिका मिश्रा शामिल रहेसभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र के साथ मोमेंटो दिया गया

Leave a Comment

65 + = 72