रोहतास के हरी नारायण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन में चलाया गया स्वच्छता अभियान

रोहतास: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, गया द्वारा स्वच्छता अभियान 3.0 विषय पर सेमिनार सह प्रश्नोत्तरी का रोहतास के हरी नारायण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन में शुक्रवार को आयोजन किया गया।

लिट्रा वैली स्कूल की बालिका बैडमिंटन टीम घोषित
कार्यक्रम का उद्धघाटन काजल कुमारी, महापौर, सासाराम, डाइट के प्राचार्य गोविन्द कुमार,डॉ उदय प्रताप राव, इंचार्ज महाविद्यालय अंजना कुमारी यूनिसेफ़ तथा डॉ रश्मि ने संयुक्त रूप से किया|
कार्यक्रम से पहले महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे डॉ उदय प्रताप राव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया| रैली महाविद्यालय परिसर से निकल कर बैजला गाँव, आरा सासाराम रोड होते हुए परिसर में वापस आयी| जहाँ महाविद्यालय के छात्र छात्रों एवं महाविद्यालय के शिक्षकगण ने पूरे महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की जिसमें लगभग 18 किलो कचरा का निपटारा किया गया|

दैनिक पंचांग
मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काजल कुमारी, महापौर, सासाराम ने कहा के हमें सभों को मिलकर बापू के सपनो को साकार करना है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान 3.0 प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया अभियान एक सराहनीय कदम है, जिस का उदेश्य कचरा मुक्त भारत है |


प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि 1 अक्टूबर को पूरे रोहतास में स्वच्छता अभियान चला कर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया गया| इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उपस्तिथ सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई|

नालंदा में एचडब्ल्यूसी में लाभार्थियों के बीच पीएम-जेएवाई कार्ड का वितरण किया केन्द्रीय मंत्री ने
मुख्य अतिथि के हाथों कल हुए रंगोली, पेंटिंग, तथा शुक्रवार को हुए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया| कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन बलंद इक़बाल ने किया. इस अवसर पर अमन मैजिक वार्ल्ड द्वारा उपस्थित लोगों को मैजिक द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया गया| मौके पर शफीर्र रहमान, सुनाकर दास, राज कुमार आदि महाविद्यालय के प्रोफेसर भी उपस्तिथ रहे|

Leave a Comment

44 − 34 =