पटना: बिहार साफ्टबॉल संघ के तत्वावधान में पहली बार साफ्टबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन 27 से 29 अप्रैल तक होने जा रहा है. इसकी जानकारी संघ के अध्यक्ष गौतम कनोडिया ने दी. उन्होंने बताया कि लीग की तैयारी की जिम्मेवारी उपाध्यक्ष एसएन राजू, संजय कुमार व संयुक्त सचिव रूपक कुमार के देखरेख में चल रही हँ. जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है. लीग के चेयरमैंन विपिन कुमार ने बताया कि सारे मैच ऑफिशियल पश्चिम बंगाल से होंगे. संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने बताया कि लीग के सभी मैच दिवा-रात्रि में होंगे. इसमें भाग लेने वाली छह पुरूष व दो महिला टीमों के नाम व खिलाड़ियों की घोषणा चीफ आफ द मिशन विजय कुमार के देखरेख में किया गया. जबकि प्रतियोगिता के सफल संचालन की जिम्मेदारी आयोजन सचिव रवि राय व संयोजक मोहित श्रीवास्तव और सह संयोजक आशुतोष कुमार को दी गई है|
गया ग्लैडिएटर्स
शशि कुमार (कप्तान), हर्ष रंजन,शिवम कुमार, सनी कुमार, मंजीत कुमार, विशाल कुमार, दीपक कुमार (उपकप्तान), क्रिश राज़, दीपप्रकाश,अनिकेत कुमार,तबरेज आलम, वसीम राजा
कोच- निशांत रवि मैनेजर- किशोर आर्यन
पटना पैंथर्स
सुशांत शेखर (कप्तान), विकास कुमार, संजीव कुमार, अभिनव शर्मा, मयूल राज, राजा परीक्षित, साहिल सिंह परमार (उपकप्तान),मनोज कुमार पोद्दार, आदित्य प्रकाश, , प्रवाश कुमार, उज्जवल रंजन, तौशीफ मुस्ताक
कोच- अनिकेश आनंद मैनेजर- मोनू कुमार
रोहतास रॉयल्स
साह फहद यासिन (कप्तान), पृथ्वीराज (उपकप्तान), मनीष कुमार, लव कुश कुमार, मार्टिन क्रिस्टोफर विजय, राजा गुप्ता, इंद्रलेस कुमार, राजू कुमार, नूर मोहम्मद अंसारी, आशुतोष कुमार, पिंटू कुमार यादव, शिशुपाल कुमार
कोच- रोहित रणवीर मैनेजर- अभिषेक भारती
भागलपुर ब्लास्टर्स
प्रमोद कुमार (कप्तान), राजा कुमार, राहुल आनंद, , जयप्रकाश श्रीवास्तव, रोहित कुमार, सुजीत कुमार, अंकित कुमार सिंह (उपकप्तान), रोशन कुमार, मुनचुन कुमार, विकास कुमार, सन्नी कुमार, आरिफ
कोच – मोहम्मद सैफ्फुला मैनेजर- मनोज राय
पूर्णिया पावर स्ट्राइकर्स
विष्णु कुमार रंजन (कप्तान), रवि कुमार शर्मा, हर्षवर्धन (उपकप्तान), आदित्य राज, आदित्य प्रकाश, फजल करीम, आशीर्वाद वर्मा, आनंद कुमार, अमित कुमार सिंह, गुड्डू कुमार, मनीष कुमार,ज़ीशान मुस्ताक
कोच- दीपक कुमार मैनेजर- नीतीश कुमार
मुजफ्फरपुर मैट्रिक्स
मोनू कुमार (कप्तान), विवेक कुमार, संजीत कुमार, रंजन कुमार, आलोक कुमार, मनोज कुमार, राकेश रौशन, यशवर्धन सिंह, राजीव रंजन , शिवजीत आनंद, साकेत कुमार (उपकप्तान), सौरव कुमार
कोच- जितेंद्र कुमार मैनेजर- बिक्रम कुमार