सैंपलिंग से पता चला हालात अभी काबू में है।

Report By:-Niranjan Kr.

केंद्र सरकार ने सामुदायिक स्तर पर वायरस फैलने की जांच की तैयारी भी शुरू कर दी है। 20 लाख जांच किट मंगाई गई हैं। 10 लाख किट जर्मनी और 10 लाख डब्ल्यूएचओ से मंगाई हैं। देश में कुल 1 लाख जांच किट हैं, इनमें से 40 हजार किट राज्यों को दी गई हैं। बीमारी का फैलाव जांचने के लिए सरकार ने हर राज्य में रेंडम सैंपलिंग की थी। ऐसे 1000 सैंपलों में से 500 की रिपोर्ट मंगलवार को निगेटिव आई। बाकी रिपोट्र्स बुधवार को आएंगी। शुरूआती रिपोर्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि यह बीमारी अभी बेकाबू नहीं हुई है।

Leave a Comment

12 − 5 =