- मुख्यमंत्री ने जे०पी० गंगा पथ परियोजना के अन्तर्गत दीघा से दीदारगंज तक के नवनिर्मित पथांश का किया लोकार्पण
- भीषण आंधी-पानी एवं वज्रपात से राज्य के विभिन्न जिलों में 25 लोगों की मौत
- दैनिक पंचांग
- दिव्यांगों का अयोध्या एवं काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए जत्था रवाना
- बिहार सरकार की कुशल प्रशासन का परिणाम ओवरलोडिंग पर पूर्ण नियंत्रण
महाकुंभ की भीड़ को लेकर राज्य सरकार ने संभाला मोर्चा

महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए रेलवे के साथ साथ बिहार सरकार ने भी मोर्चा संभाला है| पटना के तीनों स्टेशनों के चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट से लेकर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है|
प्रयागराज महाकुंभ जाने को शनिवार की रात नई दिल्ली स्टेशन पर उम़ड़ी भीड़ और भगदड़ के बाद रेलवे ने स्टेशनों पर नयी व्यवस्था लागू कर दी है| राज्य सरकार ने भी बड़ा कदम उठा लिया है| पटना जिला प्रशासन ने पटना जंक्शन के दोनों तरफ बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी है| दानापुर से लेकर राजेंद्र नगर टर्मिनल पर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं| दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद रेलवे अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है दानापुर मंडल के डीआरएम ने पटना के डीएम को पत्र लिखकर पटना के तीनों स्टेशन पर सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती करने की मांग की थी ये व्य़वस्था 25 फरवरी तक लागू रहेगी| पटना जिला प्रशासन ने पटना जंक्शन के महावीर मंदिर के साथ साथ करबिगहिया गेट की ओर से प्रवेश द्वार पर भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की है| राजेंद्र नगर टर्मिनल और दानापुर रेलवे स्टेशन पर भी ऐसी व्यवस्था की गयी है|