वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारी

पटना : राज्य सरकार ने बाबू वीर कुंवर सिंह के 160वें विजयोत्सव का ऐतिहासिक आयोजन करने का निर्णय लिया है. इसके तहत पटना, जगदीशपुर और आरा में विशेष कार्यक्रम होंगे और आजादी की लड़ाई को यादगार बनाने के लिए कई स्थान विकसित किये जायेंगे. यह जानकारी मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने मुख्य सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क में इस रणबांकुर की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा. यहां शिलापट्टों पर उनका जीवन वृतांत दर्शाया जायेगा.