दिवंगत विनोद खन्ना को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार

नयी दिल्ली : फिल्म उद्योग में योगदान के लिए इस साल का दादा साहेब फाल्के अवार्ड दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना को देने का एलान किया गया है. दादा साहेब फाल्के भारतीय फिल्म उद्योग का सर्वोच्च सम्मान है. विनोद खन्ना का पिछले साल 27 अप्रैल को कैंसर के कारण 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. विनोद खन्ना 1968 में मन का मीत फिल्म से कैरियर की शुरुआत की थी और उनकी आखिरी फिल्म 2007 में आयी रिस्क थी.

Leave a Comment

55 + = 62