कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर आज मतदान होना है| चुनावी मैदान में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर हैं| पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने जा रहा है| 24 साल के बाद कांग्रेस में गांधी-नेहरू परिवार से बाहर का कोई अध्यक्ष होगा| मतदान से पहले कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने गाइडलाइन जारी किया है|
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पहले जो गाइडलाइन जारी किया गया था, उसके अनुसार प्रदेश कांग्रेस समितियों के डेलीगेट्स को मतपत्र पर उनकी पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे ‘1′ लिखने को कहा गया था लेकिन, इसपर उम्मीदवार शशि थरूर की टीम ने आपत्ति जतायी थी|टीम द्वारा इस विषय को उठाये जाने के बाद केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने उन्हें सूचित किया है कि अब पसंद की उम्मीदवार के नाम के आगे ‘1′ की जगह टिक का निशान मान्य होगा| मिस्त्री ने जारी मतदान दिशानिर्देशों में कहा था कि पीसीसी सदस्य मतपत्र पर अपनी पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे ‘1′ लिखेंगे और उसे मोड़कर मत पेटी में डालेंगे|
केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण कांग्रेस के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया, कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव सोमवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा| सभी राज्यों के प्रतिनिधि अपने-अपने मतदान केंद्रों पर अपने समर्थन वाले उम्मीदवार के लिए ‘टिक’ चिह्न के साथ मतदान करेंग. उन्होंने बताया, सुचारु मतदान के लिए इंतजाम किया गया है|