पटना नगर निगम के वार्ड नं. 28 में मना दीपोत्सव

पटना: पटना नगर निगम वार्ड नं.-28 के सभी सफाई कर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ पटना शहर के गारवेज फ्री सिटी के तौर पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में चयन और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलने पर दीपोत्सव मना कर अपनी खुशी का इजहार किया।

लालू परिवार पर ED के शिकंजा को लेकर सियासत तेज

निगम को कुशल नेतृत्व प्रदान करने/कर्मियीं के मनोबल को बढ़ाने के लिए नगर आयुक्त  अमिनेश परासर और स्थानीय पार्षद विनय कुमार पप्पु के प्रति आभार और धन्यवाद प्रेषित किया।

राम मंदिर में गूंजेगा 56 इंच व्यास वाला 450 किलो वजनी नागाड़ा

वार्ड नं.-28 के कर्मियों ने नगर निगम पटना वार्ड नं.-28 के सभी नागरिकों को सहयोग और उत्साह वर्धन करने के लिए धन्यबाद और आभार प्रेषित किया ।

Leave a Comment

81 + = 88