नहीं मिल रही थी प्लेइंग इलेवन में जगह, खेला तो भारत को दिलाया फाइनल का टिकट
क्रिकेट : मोहम्मद शमी भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचाने के लिए सबसे मज़बूत हथियार साबित हुए| न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े में खेले गए सेमीफाइनल में शमी ने 7 विकेट चटकाए|ये 2023 के विश्व कप में शमी का तीसरा फाइफर (5 या अधिक विकेट) रहा| ये वही मोहम्मद शमी हैं, जो टूर्नामेंट के शुरुआती चार मैचों में भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने मे नाकाम रहे थे|
तमिलनाडु मामले में कोर्ट ने दी जमानत मनीष कश्यप को बड़ी राहत
वहीं आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शमी ने घातक गेंदबाज़ी से टीम इंडिया वापसी कराई और जीत दिलाने में अहम योगदान दिया|भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 397/4 रन बोर्ड पर लगाए थे| लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड को शमी ने शुरुआती दो झटके दिए. कीवी टीम ने 7.4 ओवर में 2 विकेट गंवा दिए थे| लेकिन इसके बाद न्यूज़ीलैंड कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचले ने अपने पैर जमाए और तीसरे विकेट के लिए 181 (149 गेंद) रनों की साझेदारी|
दैनिक पंचांग
इस साझेदारी ने टीम इंडिया को मुश्किल में डालना शुरू किया ही था कि एक बार फिर शमी ने विकेट लेकर मुकाबले में भारत की वापसी करवाई| शमी ने 33वें ओवर में एक नहीं, बल्कि 2 विकेट लेकर न्यूज़ीलैंड को बैकफुट पर घकेल दिया| शमी ने ओवर की दूसरी गेंद पर केन विलियमसन को 69 रनों के निजी स्कोर पर और चौथी गेंद पर टॉम लाथम को 02 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया| एक ही ओवर में 2 विकेट के बाद भारतीय खेमे ने राहत की सांस ली| फिर 46वें ओवर में उन्होंने शतक बना चुके डेरिल मिचेल (134) को आउट कर भारत के लिए काम और आसान कर दिया| इसके बाद 49वें ओवर 2 विकेट चटकाए|
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोहिया पथ चक्र जनता के नाम किया