ये कैसी दरिंदगी, इसांनियत शर्मसार

मुंगेर बिहार : घटना मुंगेर जिले के सफियासराय op के अंतर्गत घटी हैं जिससे मानवता शर्मसार हो गयी हैं, और दरिंदगी की सारी हदें पर हो गयी हैं !
आज यही घटना अगर देश के किसी बड़े शहर में घटी होती तो पूरा राजनीती दल के बड़े बड़े सुरमा ground जीरो पर आते और अपनी राजनीती को चमकाने में जुड़ जाते|
एक ऐसी घटना मुंगेर जिले के सफियासराय op से महज कुछ किलोमीटर दूर ही घटी हैं जिसमे एक महज 8 वर्षीय बच्ची जी हाँ मात्र 8 साल की बच्ची के साथ दरिंदो ने कुकर्म किया इतना ही नहीं इसके बाद उस बच्ची के हाथ पैर तोड़ डाले वो अभी यहां भी नहीं रुका दरिंदगी की हद पार करते हुए उस बच्ची की दाहिनी आँख फोर डाला हाथ के सभी नाख़ून उखाड़ डाला, इतनी बेरहमी से बच्ची को मौत के घाट उतार दिया,यह घटना उस वक़्त घटी जब बच्ची 4 अगस्त यानि बुद्धवार को दोपहर करीब 1 बजे अपने पिता के साथ गंगा घाट गयी,उस बच्ची के पिता एक मछुआरा हैं जो मछली पकड़ कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं, जब पिता मछली पकड़ने गंगा में अपनी नाव से चला गया तो बच्ची को घर जाने कह के चला गया, पिता जब शाम को वापस घर लौटा तो उसने बच्ची को घर पर नहीं देखा उसे समझ नहीं आ रहा था की आखिर ये कैसे हो सकता हैं, जब वो गंगा में नाव से जा रहा था तभी उसने अपनी बच्ची को वापस भेजा परन्तु वो घर पर नहीं थी, खोजबीन सुरु की गयी परन्तु पूरी रात गुजर जाने बाद भी बच्ची का कुछ पता नहीं चल पाया|
गुरुवार की सुबह जब गाँव के लोग शौच के लिए निकले तो एक व्यक्ति की नजर ईंट भट्ठे के पद एक पेड़ के पास बच्ची पर पड़ी जो मृत अवस्था में थी, यह बात जब लोगो को पता चला तो आसपास गाँव के लोग भी मौके पर पहुंचे, लोगो में आक्रोश के देखते हुए अज्ञात के खिलाफ मुक्कदमा दर्ज़ कर, सदर एसडीपीओ के निगरानी में एक टीम का गठन मुंगेर एसपी जगनाथ जला रेड्डी ने कर दिया मामले की जाँच की जा रही हैं |

परन्तु क्या ऐसी घटना यदि किसी बड़े शहर की होती तो क्या ऐसा होता जी नहीं….
कई बड़े नेता बड़े अफसर मौके पर आते..
कई बड़े मिडिया house यहां कैंप कर रहे होते…
क्षेत्रीय दल के साथ साथ राष्ट्रीय दल भी अपनी अपनी राजनीती को बल देने के लिए यहां आते…
क्यूंकि यह घटना मुंगेर जिले की हैं जहां अभी चुनाव भी नहीं होना हैं न तो विधानसभा और न ही लोकसभा तो किसी को क्या मतलब अभी यहां से वोट की उम्मीद किसी पार्टी को तो हैं नहीं…
बात करवी हैं पर सच्ची हैं….
आखिर नितीश सरकार किस सुशासन की बात करते हैं की अपराधी बेलगाम इतने हो गए हैं की घटना दिन के उजाले में भी घट जाती हैं,
मोह्हले के लोगो का कहना हैं जहां बच्ची की लाश मिली हैं वहां से कुछ दुरी पर सरेआम जुवा सालो भर चलता रहता हैं,,,
एक सवाल ? क्या यह जानकारी थाने को नहीं थी..
कहीं ऐसा तो नहीं की यही संरक्षण ने आज ऐसी घटना का कारण बना…
फ़िलहाल मामले की छानबीन की जा रही हैं, डॉक्टर की तीन सदस्सीय टीम ने बच्ची का पोस्टमॉर्टम किया हैं और उसकी रिपोर्ट आने में दो दिन का वक़्त लगेगा….

Report by;- विशाल कुमार

Leave a Comment

26 − = 21