साइक्लिंगः टूर डि इटैलिया जीतने वाले ब्रिटेन के पहले साइक्लिस्ट बने क्रिस फ्रूम

क्रिस्टोफर फ्रूम टूर डि इटैलिया साइक्लिंग टूर जीतने वाले पहले ब्रिटिश बन गए हैं। टीम स्काई के लिए साइक्लिंग करने वाले फ्रूम ने रविवार को यह खिताब अपने नाम किया। फ्रूम 21 स्टेज की इस चैंपियपशिप में कुल 89 घंटे 2 मिनट 39 सेकेंड का समय लेकर पहले स्थान पर रहे। निदरलैंड के टाॅम डाॅमलिन दूसरे स्थान पर रहे। उन्हें यह चैंपियनशिप पूरी करने में फ्रूम से 46 सेकेंड ज्यादा लगे। टूर डि इटैलिया के मुख्य हिस्सा इटली में ही होता है। पर इसके कुछ हिस्से दूसरे देश में भी होते हैं। इस साल इसकी पहली दो रेस इजरायल में हुई थी।ग्रैंड टूर की हैट्रिक लगाने वाले सातवें साइक्लिस्ट बने फ्रूम33 साल के फ्रूम नें टूर डि इटैलिया जीतने के साथ ही, ग्रैंड टूर की हैट्रिक भी पूरी कर ली। वे ऐसा करने वाले दुनिया के सातवें साइक्लिस्ट हैं। ग्रैंड टूर में टूर डि इटैलिया, टूर डि फ्रांस और टूर डि स्पैनियल शामिल हैं। फ्रूम अभी इन तीनों ही टूर के चैंपियन हैं। उन्होंने टूर डि फ्रांस और टूर डि स्पैनियल 2017 में जीती थी। क्रिस फ्रूम ने जीत के बाद कहा, ‘किसी भी साइक्लिस्ट के लिए तीनों टूर एक साथ जतिना सपना होता है। मुझे खुद यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने अपना सपना हासिल कर लिया है।

 

Leave a Comment

+ 56 = 62