ऑनलाईन मनाया गया मदर्स डे “नन्हें कदम एकडेमी में”

Report By:-Vivek Kr.

जहां पूरे विश्व मे महामारी अपने चरम पर है और लोग अपने घरों में लोकडॉन का पालन कर रहे है वही डिजिटल इंडिया लोगो को मिलने जुलने का अचूक साधन बना हुआ है। आज इसके माध्यम से विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाया जाने लगा है,लोग ऑनलाइन शादी कर रहे है। उसी तरह मदर्स डे की पूर्व संध्या पर नयागांव जमालपुर स्थित नन्हें कदम एकडेमी भी अपने ऑनलाइन के माध्यम से सभी माताओ को मदर्स डे की शुभकामनाएं दीं गई,माताओ ने अपने विचार प्रकट किए, अपनी भावनाओं का आदान प्रदान किया,कविता,कहानी,चुटकुले व गीत गाकर मदर्स डे की पूर्व संध्या को यादगार बना दिया। स्कूल की संचालिका आदर्श शिक्षा सम्मान से सम्मानित पूजा पांडे ने देश और विश्व की सभी माताओ को बधाई दी और ये संदेश दिया कि मां अगर चाहे को बच्चों का भविष्य सवांर सकती है ,परंतु मैं सभी माताओ से यह निवेदन करूँगी अपने बच्चों को जो बनाना है बनाइए परंतु एक अच्छा इंसान ज़रूर बनाए जो बड़ा होकर स्त्रियों का सम्मान करें,देश का अच्छा नागरिक बन सके। सभी घर मे रहे व सुरक्षित रहें।

Leave a Comment

+ 60 = 69