ईस्वर को जाती में विभाजित करना दुर्भाग्यपूर्ण :-जाप (लो0)

पटना:-जन अधिकार पार्टी (लो0)के युवा परिषद के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि योगी आदित्यनाथ का भगवान हनुमान(बजरंगबली)जी को दलित बताना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। आखिर किस आधार पर उन्होंने भगवान बजरंगबली को दलित कहा आखिर भारतीय जनता पार्टी के लोग ईश्वर को जाति में विभाजित करने पर क्यों तुले हैं? श्री तिवारी ने कहा कि देश की जनता पर औऱ खासकर युवाओ पर इस गंदी राजनीति का बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है । आखिर देश के युवाओं को इस गंदी राजनीति की ओर क्यों ले जाना चाहती है भाजपा? उन्होंने कहा कि आज के राजनीतिक परिवेश में जो युवाओं की राजनीति में एंट्री हो रही है उन्हें इस तरह की दिशाहीन, अनैतिक राजनीति से बचना होगा और जात धर्म की राजनीति करने से बचना होगा ऐसे नेताओं और पार्टी से दूरी ही युवाओं को सही राजनीतिक दिशा में लेजाएगा। वही श्रीे तिवारी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में EVM का मामला पर कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी इस तरह के गंदीे माहौल कायम कर रही है आखिर यह मामला में चुनाव आयोग ने गलती स्वीकार की और सागर के नायब तहसीलदार राजेश मेहरा को लापरवाही के आरोप के चलते निलंबित भी किया ।आखिर ऐसी गड़बड़ी क्यों सबके सामने आ रही है? कहीं ना कहीं भाजपा के लोग इस तरह के षड्यंत्र को अंजाम दे रहे है और आज के युवाओ को देश एवं राज्य की जनता को इससे सावधान होने की आवश्कता है जन अधिकार पार्टी इस तरह ईश्वर को जाति में बांटने की राजनीति पर चिंता व्यक्त करती है और इस तरह की राजनीति का पुरजोर विरोध करती हैं।

Leave a Comment

+ 82 = 87