जीतन राम मांझी खो चुके हैं अपना मानसिक संतुलन: सौरभ तिवारी

पटना :-अखिल भारतीय बहुभाषीय ब्राह्मण महासंघ युवा मोर्चा के पटना जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को विकृत मानसिकता से दूषित बताया। गौरतलब है कि जीतन राम मांझी ने बयान दिया है कि दलितो के मौजूदा स्थिति के लिए ब्राम्हणवाद जिम्मेदार है और वो इसके कारण बौद्ध धर्म अपनाने का विचार कर रहे हैं और साथ साथ औऱ अपने साथी समाज को भी द्धर्म परिवर्तन कराएंगे ।  वहीं मांझी के इस बयान से क्षुब्ध अखिल भारतीय बहुभाषीय ब्राह्मण महासंघ युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रजनीश तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म सबसे पुराना है और सभी के हित के बारे मे निहित है। ब्राम्हणवाद नहीं होता तो इस देश में कब का गृह युद्ध हो गया होता। जीतन राम मांझी को ईलाज की आवश्यकता है तभी इसी प्रकार की अनर्गल बात बोल रहे हो ब्राह्मणो ने बहुत गाली सून लिया ब्राह्मणवाद के नाम पर लेकिन अब नही सुनेंगे सभी राजनीतिक दल व उसके नेता अपना लाभ और पॉप्युलेरटी बढ़ाने के लिए ब्राह्मणो को अपमानित कर अपना रोटी सेकते है ऐसे लोगो को ब्राह्मण समाज के साथ सवर्ण समाज उन्हें सबक सिखाने का काम करेगा चुनावी मैदान में ।

Leave a Comment

6 + 1 =