“पटना आईडियाथन 2018” का दो दिवसीय समारोह सफलता पूर्वक सम्पन्न

पटनाः- दिनांक -04.12.18, नये आईटी आइडियाज को नयी दिशा देने के उद्देश्य से आयोजित “पटना आईडियाथन 2018” अपने उद्देश्य को प्राप्त करते हुए आज सफलता पूर्वक संपन्न हुआ  यह आयोजन आईटी के क्षेत्र में देश में एक नए कीर्तिमान स्थापित करने में सफल रहा  समापन के पूर्वसंध्या पर सभी प्रतिभागियों के साथ पटना में एक नेटवर्किंग रात्री भोज का आयोजन किया गया जहाँ पर प्रतिभागियों को उनके आइडियाज के ऊपर निवेशकों से सीधे बात करने का अवसर मिला  इस दौरान अनेक निवेशकों ने नए आइडियाज के ऊपर बिहार में निवेश करने की इक्षा जताई  340 से भी अधिक आइडियाज में कुल 36 टीमों ने इस आयोजन में शिरकत करने की शर्तो को पूरा किया और जूरी मेम्बेर्स, सभागार में उपस्थित आईटी विभाग के अधिकारियों, निवेशकों और आगंतुक लोगों के समक्ष आईटी क्षेत्र से सम्बंधित अपने नए आइडियाज को प्रस्तुत किया I पहले दिन 22 प्रतिभागियों ने अपने नए आईटी आइडियाज को प्रस्तुत किया और जूरी सदस्यों के सवालों का सामना किया I समापन समारोह के दौरान बचे प्रतिभागियों ने भी अपने नए आइडियाज को प्रस्तुत किया जबकि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “इन्द्रो” नामक रोबोट बना रहा  वैसे तो सभी प्रतिभागी अपने आप में अनोखे और नए आईटी से सम्बंधित नए विचारों के साथ आये थे किन्तु अंतिम में तीन सबसे उत्कृष्ट आईटी आइडियाज को क्रमशः प्रथम, द्वितीये और त्रितिये स्तर पर रखते हुए पुरष्कृत किया गया एवं पांच प्रतिभागियों को सांत्वना पुरष्कार से सम्मानित किया गया I समरोह में शिरकर करने वाले सभी आई के नए विचारों को प्रस्तुत करने वालों को प्रससतिपत्र प्रदान किया गया  समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री जी एस कंग, वाईस-चेयरमैन, स्टेट प्लानिंग कमीशन, शिरकत किया तथा श्री विवेक कुमार सिंह, महामहिम राज्यपाल के प्रधान सचिव, श्री उपकार राय, डायरेक्टर जनरल, एसटीपीआई (सॉफ्टवेर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया) के गरिमामयी उपस्थिथि में श्री विवेक कुमार सिंह, सचिव आईटी सह मैनेजिंग डायरेक्टर बेलट्रोंन ने सभी आगंतुकों, प्रतिभागियों और आयोजन के सफल आयोजन में शामिल सीआईआई, केपीएमजी के सदस्यों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया अपने समापन भाषण में श्री विवेक कुमार सिंह ने विशेषकर सभी प्रभागियो में उत्साह बढ़ानेवाली बात करते हुए, निराश न होने की अपील करते हुए कहा कि आप सभी भविष्य के विजेता है I उन्होंने ये भी बताया कि पटना में पहले से स्थापीत सॉफ्टवेर टेक्नोलॉजी पार्क का एक लाख वर्ग फीट अतिरिक्त विस्तार किया जा रहा है जिसके लिए एसटीपीआई से सहायता मिल रही है और बिहार सरकार ने पहले से ही अतिरिक्त राशी स्वीकृत कर रखी है I बकौल श्री विवेक कुमार सिंह, इस आयोजन का मकसद बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा देना है और ज्यादा से ज्यादा नए उद्यमी नए विचारों के साथ नए कार्य कर सकें ताकि बिहार में ज्यादा से ज्यादा नए नौकरियों का सृज़न हो I बिहार सरकार के विभिन्न विभागों का ज़िक्र करते हुए श्री विवेक कुमार सिंह ने ये भी बताया कि जल संसाधन विभाग और अन्य दुसरे विभागों के द्वारा भी इस तरह के नवाचारों में अपनी उत्सुकता दिखाई है और जल्द ही कुछ नए विचारों पर कार्य करने की बात कही है I उन्होंने जनवरी 2019 में ऐसे ही एक और आयोजन करने की प्रताव्ना भी राखी है I
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री ओंकार रॉय, डायरेक्टर जनरल, सॉफ्टवेर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया ने कहा कि ऐसे “आईडियाथोंन” का आयोजन देश में पहली बार हो रहा है  उन्होंने ये भी कहा की भारत आउटसोर्सिंग देश से प्रोडक्ट देश के रूप में बदल रहा है और बिहार इसका वाहक बनने की दिशा में आगे बढ़ चुका है विवेक कुमार सिंह, महामहिम राज्यपाल के प्रधान सचिव ने भी समारोह में उपस्थित अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि आईडिया एक फ़्लैश के सामान है और इसके किर्यान्वयन से ही समाज को लाभ मिल सकता है अन्त में मुख्य अतिथि श्री जी एस कंग, वाईस चेयरमैन, स्टेट प्लानिंग कमीशन, बिहार सरकार, ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो से अपने अनुभव साझा करते हुए ये बोला कि कैसे पिछले 20 वर्षों में देश में अनेकानेक प्रकार के विकास कार्य हुए हैं I उन्होंने नए और पुराने शब्दों के बदलते मायने की चर्चा करते हुए क्लाउड की चर्चा की और बताया कि पहले क्लाउड का मतलब बादल होता था और उसका ना होना सूखे की निशानी होती थी और अब क्लाउड का कुछ और भी मायने निकलता है I श्री कंग ने बिहार के योजना मद की भी चर्चा करते हुए ये बताया कि कैसे योजना मद 4000 करोड़ से बढ़ कर आज वर्ष में 80000 करोड़ हो चुका है  बकौल श्री कंग, सफलता का कोई शोर्टकट नहीं है और सफलता प्राप्त करने के लिए लोगो को कडा परिश्रम करके सफलता प्राप्त करना पड़ता है
समारोह का मुख्य आकर्षण प्रथम, द्वितीये और त्रितिये पुरष्कार से सम्मानित सभी टीम्स रहीं I प्रथम पुरष्कार टेस्ट राइड नैनो सिस्टम, द्वितीये पुरष्कार ब्लिस केयर और त्रितिये पुरष्कार मिनीओन लैब्स को दिया गया समापन समारोह के दौरान उपस्थित जूरी सदस्य श्री श्याम सेकर, सुश्री सुरेखा रौतरे, श्री कल्याण कर और श्री विक्रम दुग्गल ने सभी प्रतिभागियों को उनके प्रयासों के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें उनके आइडियाज के लिए धन्यवाद भी दिया I इन सभी लोगों ने प्रतिभागियों को विशेष कर उनके ऐसे प्रयासों के लिए भी बधाई दी कि कैसे ये लोग देश की समस्याओं को बिज़नस आइडियाज में बदलने के लिए अपने विचारों को उनके समक्ष रखा I उनलोगों ने बिहार के लोगो का शुक्रिया अदा किया और साथ में ही श्री विवेक कुमार सिंह, सचिव आईटी सह एमडी बेलट्रोंन, बिहार सरकार एवं इस कार्यक्रम के सहयोगी सीआईआई और केपीएमजी का भी उनके सहयोग के लिए सराहा

Leave a Comment

− 5 = 1