सुगम्य मतदान अभियानएक भी वोटर छुटे न के अन्तर्गत ज़िला प्रशासन पटना के सहयोग से एक जागरुकता मार्च निकाला

आज दिनांक 3-12-2018 को विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर विकलांग अधिकार मंच बिहार ने भारत सरकार द्वारा संचालित सुगम्य मतदान अभियान(एक भी वोटर छुटे न) के अन्तर्गत ज़िला प्रशासन पटना के सहयोग से एक जागरुकता मार्च निकाला जिसमें विकलांग जनों ने स्कूटी से पटना के सभी ब्लॉक में घूम कर विकलांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया । अभियान को जिलाधिकारी पटना कुमार रवि ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया और बेली रोड में केंद्रीय मंत्री श्री उपेन्द्र कुशवाहा ने इस जत्थे से मिल कर उनका उत्साहवर्धन किया,वहीं दानापुर एवं फुलवारी शरीफ के प्रखंडविकास पदाधिकारी ने भव्य स्वागत किया । अभियान का नेतृत्व मंच की अध्यक्षा कुमारी वैष्णवी कर रही थी साथ मे सचिव श्री दीपक कुमार,रवि ,राधा ,तब्बसुम दीपक ,पिन्तू ,धर्मेंद्र सहित 20 लोग सम्मिलित थे ।यह जत्था समाजिक सुरक्षा कोसाँग ज़िला समाहरनालाय गाँधी मैदान पटना से चल कर राजपुर पुल कुर्जी दानापुर फुलवारीशरीफ पटना सिटी होते हुए शाम 6बजे कारगिल चौक गाँधी मैदान पहुचा ।

Leave a Comment

37 + = 42