कुमारस्वामी ने येदियुरप्‍पा पर लगाया हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री कुमारस्‍वामी ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। कुमारस्‍वामी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्‍पा अभी भी विधायकों की खरीद-फरोख्‍त में लगे हुए हैं। कुमारस्‍वामी ने अपने दावे को सही साबित करने के लिए एक ऑडियो क्‍लिप भी जारी किया है। इस ऑडियो क्‍लिप में येदियुरप्‍पा जेडीएस विधायक को 25 लाख रुपये और मंत्री पद देने का ऑफर कर रहे हैं। कुमार स्‍वामी ने जेडीएस विधायक नगनागौड़ा कांडकुर के बेटे शरना की बातचीत का एक ऑडियो जारी किया है। इस ऑडियो क्‍लिप में येदियुरप्पा उनके पिता को 25 लाख और मंत्री पद देने का ऑफर कर रहे हैं।इसके साथ ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि पीएम लोकतंत्र का गला दबा रहे हैं। लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। मैं सभी विपक्षी दलों से अपील करते हूं कि वे इसे उठाएं। उन्हें अवश्य संसद में प्रधानमंत्री की सच्चाई उजागर करनी चाहिए।

Leave a Comment

− 3 = 2