राष्ट्रीय जूनियर रग्बी बालक प्रतियोगिता में बिहार बना चैंपियन ।

पुणे: छत्रपति शिवाजी स्टेडियम, बालेबाड़ी पुणे महाराष्ट्र में : 13-14 जून 2023 तक आयोजित राष्ट्रीय जूनियर रग्बी बालक प्रतियोगिता बिहार चैंपियन बना।
क्वार्टर फाइनल में मेजबान महाराष्ट्र को 22-05 से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया इस मैच में गोल्डन 10, पंकज 5, सागर 5 और राजा 2 अंक बनाया। सेमीफाइनल में ओडिशा को 24-07 से हराया और फाइनल में पहुंचे । इस मैच में गोल्डन 5, सागर 5, राकेश 5 और राजा 4 अंक बनाया। फाइनल मुकाबले मे राजस्थान को 28-10 से हराया और चैंपियन बना। इस मैच में राजा 13, सौरभ 5, रोहित 5, सागर 5 अंक बनाया।

फ्रांस में भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन

1st – बिहार- गोल्ड
2nd – राजस्थान- सिल्वर
3rd – ओडिशा- ब्रॉन्ज
उनकी इन उपलब्धी पर माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास बिहार सरकार सह संरक्षक रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार, माननीय श्री संजय प्रकाश मयूख, सदस्य बिहार विधान परिषद सह अध्यक्ष रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार, श्री रवीन्द्रन शंकरण, महानिदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, श्री पंकज राज निदेशक सह सचिव बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, श्री पंकज कुमार ज्योति, सचिव रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार आदि ने बधाई दिए।

Leave a Comment

− 1 = 2