Current Affairs

1. हाल ही में किस देश द्वारा निजी कम्पनी द्वारा संचालित अन्तरिक्ष में जेडक्यू-1 नामक पहला राकेट भेजने का प्रयास असफल हो गया है?
a. अमेरिका
b. रूस
c. चीन
d. इज़राइल

2. निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा वर्ष 2024 तक अन्तरिक्ष में बच्चे को जन्म देने को संभव बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
a. स्पेस लाइफ ओरिजिन (नीदरलैंड)
b. चाइल्ड इन स्काई (इंग्लैंड)
c. लाइफ इन स्पेस (रूस)
d. लिमिट इन स्काई (चीन)

3. हाल ही में किस स्थान पर रूस और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) परिषद की राजदूत स्तरीय बैठक हुई?
a. मास्को
b. बीजिंग
c. सिंगापुर
d. ब्रसेल्स

4. हाल ही में किस संस्थान ने कम प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे विकसित किये हैं?
a. सीआईआई
b. सीएसआईआर
c. आईसीसीआर
d. लार्सन एंड टुब्रो

5. हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट 2018 जारी की गई?
a. यूनेस्को
b. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ
c. विश्व बैंक
d. ब्लूमबर्ग

6. हाल ही में किस बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक रात्रि परीक्षण किया गया जो कि 700 किलोमीटर दूर तक लक्ष्य भेद सकती है?
a. पृथ्वी-4
b. आकाश-2
c. ब्रह्मोस
d. अग्नि-1

7. हाल ही में किस देश द्वारा घोषणा की गई कि वह दक्षिणी ध्रुव में देश के पहले स्थाई हवाई अड्डे का निर्माण करेगा?
a. भारत
b. जापान
c. चीन
d. जर्मनी

8. भारत में किस स्थान पर देश के सबसे बड़े ड्राई डॉक के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया है?
a. विशाखापत्तनम
b. कोचीन
c. पोरबंदर
d. गोवा

9. विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनावरण किया गया. इस मूर्ति की लम्बाई कितनी है?
a. 282 मीटर
b. 212 मीटर
c. 182 मीटर
d. 137 मीटर

10. 10. भारत द्वारा निम्नलिखित में से किस देश के साथ ”कूल ईएमएस सेवा” शुरू की गई?
a. जापान
b. इंडोनेशिया
c. चीन
d. अमेरिका

उत्तर:

1.c. चीन
विवरण: चीन की एक निजी कंपनी का अंतरिक्ष में रॉकेट भेजने का पहला प्रयास असफल हो गया है. जेडक्यू-1 रॉकेट का पहला और दूसरा चरण सामान्य रूप से काम कर रहा था लेकिन तीन स्तरीय रॉकेट के आखिरी चरण में कुछ गड़बड़ हो गई.

2.a. स्पेस लाइफ ओरिजिन (नीदरलैंड)
विवरण: स्पेस लाइफ ओरिजिन’ में ‘मिशन क्रैडल’ के तहत 2024 में अनुभवी चिकित्सकों की टीम एक गर्भवती महिला को लेकर अंतरिक्ष के लिए रवाना होगी औऱ इसके लिए एजेंसी को वॉलंटियर की तलाश है.

3.d. ब्रसेल्स
विवरण: सेल्स में बुधवार को रूस-उत्तर अटलांटिक संधि संगठन(नाटो) परिषद की राजदूत स्तरीय बैठक हुई.

4.b. सीएसआईआर
विवरण: सीएसआईआर के वैज्ञानिकों ने कम प्रदूषण फैलाने वाले ऐसे पटाखे विकसित किये हैं. यह पटाखे न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं बल्कि परम्परागत पटाखों की तुलना में 15 से 20 प्रतिशत सस्ते हैं.

5.b. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ
विवरण: वर्ल्ड वाइड फण्ड फॉर नेचर (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) द्वारा हाल ही में लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट 2018 जारी की गई. इस रिपोर्ट में वन्यजीवन पर मानवीय गतिविधियों के भयानक प्रभाव की चर्चा की गई है.

6. d. अग्नि-1
विवरण: स्वदेश निर्मित अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक रात्रि परीक्षण ओडिशा में मंगलवार को किया गया. यह मिसाइल 700 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्य को भेद सकती है.

7. c. चीन
विवरण: चीन द्वारा हाल ही में यह घोषणा की गई कि वह दक्षिणी ध्रुव में देश के पहले स्थाई हवाई अड्डे का निर्माण करेगा. चीन का कहना है कि वह दक्षिणी ध्रुव जैसे ठंडे प्रदेश में एयरपोर्ट बनाने में सक्षम है.

8. b. कोचीन
विवरण: भारत के सबसे बड़े ड्राई डॉक का निर्माण किये जाने हेतु केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा कोचीन में हाल ही में परियोजना का शिलान्यास किया गया.

9. c. 182 मीटर
विवरण: विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का 31 अक्टूबर 2018 को गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनावरण किया गया. इसकी उंचाई 182 मीटर है.

10. a. जापान
विवरण: भारत और जापान के बीच ‘कूल ईएमएस सेवा’ शुरू हुई है कूल ईएमएस सेवा जापान से भारत की एकमात्र सेवा है जो भारत में ग्राहकों को व्यक्तिगत उपयोग के लिए जापानी खाद्य पदार्थों को आयात करने की अनुमति देता है.

Leave a Comment

80 − 76 =