माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप के यात्रियों को अविनाश बन्धु ने दी शुभकामनाएं

बक्सर: बक्सर बिहार में स्थित रुद्रा गुरुकुल के सदस्य स्वास्थ्य , शिक्षा,स्वच्छता और सामाजिक सौहार्द के संदेश के साथ विश्व प्रसिद्ध माउंट एवरेस्ट के बेस कैम्प के यात्रा पर निकल रहे हैं | एवरेस्ट बेसकैंप के इस अभियान में अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक अभिराम सुन्दर, फाउंडेशन स्कूल बक्सर के प्रिंसिपल विकास ओझा, कविता और रूद्रा गुरुकुल के प्रेसिडेंट व पर्वतारोही शिव दिवेदी  शामिल हैं। अभिराम रुद्रा गुरुकुल के फाउंडर हैं, रूद्रा गुरुकुल शिक्षा प्रशिक्षण और जागरूकता अभियान के द्वारा स्वस्थ, सचेत सुरक्षित समाज बनाने को संकल्पित हैं।

इस यात्रा को बक्सर जिला प्रशासन, फाउंडेशन स्कूल बक्सर, जी डी मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑफ हायर स्टडीज बक्सर, मानव भारती इंटरनेशनल स्कूल, पटना, आर्ट ऑफ लिविंग, बक्सर, नमामी गंगे परियोजना,साबित खिदमत फाउंडेशन,बक्सर भविष्य निर्माण संस्था, नेहरू युवा केंद्र बक्सर, ,बीएमआर संस्था,बाल विकास केंद्र बक्सर, वर्धा रिसोर्ट्स, सुहाग स्टोर्स एवं स्वीप बक्सर का सहयोग और समर्थन प्राप्त होना हमारे संकल्पों को और भी दृढ़ तथा इस अभियान को सफल बना रहा है |फाऊंडेशन स्कूल के डॉयरेक्टर प्रदीप मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा की सफलता की शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

− 9 = 1