माँ श्यामा काली माई मंदिर में बलि पर लगी रोक हटी

अध्यक्ष, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद तथा जिलाधिकारी, दरभंगा – सह – सचिव, माँ श्यामा काली माई मंदिर न्यास, दरभंगा के तुगलकी फरमान से मंदिर परिसर में बलि प्रदान पर रोक लगा दिया गया था।

आठ महीने के बाद मिले 600 से अधिक कोरोना केस; केरल में तीन की मौत


इस मुद्दे पर शिवसेना, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्री आशुतोष झा ने कड़ा रुख अपनाते हुए अध्यक्ष, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद तथा जिलाधिकारी, दरभंगा – सह – सचिव, माँ श्यामा काली माई मंदिर न्यास, दरभंगा को पत्र लिखा और आदेश रद्द नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस संदर्भ में शिवसेना, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष झा ने पूरे बिहार से शिवसैनिकों को इकट्ठा कर दिनांक 21.12.2023 को दरभंगा पहुँच कर जिलाधिकारी, दरभंगा से मिलकर ज्ञापन देने का कार्यक्रम तय किया।
इसकी सूचना पाकर आनन फानन में जिलाधिकारी दरभंगा ने बैठक कर अपने आदेश को वापस लेते हुए बलि प्रदान को यथावत रखा।

सहारा समूह के निवेशकों का एक-एक पैसा लौटाया जाएगा
इसके अलावे शिवसेना, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के बायलॉज पर भी सवाल उठाया। उन्होंने बताया कि पर्षद का बायलॉज वैष्णव संप्रदाय के मंदिरों को ध्यान रख कर बनाया गया है और शाक्त मंदिरों को अनदेखा किया गया है जो गलत है। उन्होंने इस विषय पर भी आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Leave a Comment

34 − 31 =