पारंपरिक गीत-संगीत से सजी शाम, एक बड़े आयोजन का गवाह बना बक्सर का छतनवार गांव

आरा/बक्सरः संस्कृति को पूर्णतः जीवंत देखना हो तो इसकी झलक आज भी देखी जा सकती है। अध्यात्मिक आयोजनों, पारम्परिक गीत-संगीत से सजी शाम और पौराणिक विरासत को समेटे हुए एक ऐसा बड़ा आयोजन जिसमें अध्यात्म, आस्था और पारंपरिक गीत-संगीत का रंग समावेशित हो। इसकी वानगी देखने को मिली बक्सर जिले के छतनवार गांव में। टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से सटे इस गांव में यंग स्टार क्लब व महावीर पूजा समिति के संयुक्त तत्वावधान में मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया साथ हीं अखंड रामायण कीर्तन भी आयोजित हुआ। इस पूरे समारोह में हजारों की संख्या मंे लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम के समापन दिवस रविवार को संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें गीत, संगीत और गायन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान कमलेश देहाती और बूढ़ा व्यास के दुगोला कार्यक्रम का भी दर्शकों ने भरपूर लुत्फ उठाया। पूरे आयोजन की कमान संभाल रहे यंग स्टार क्लब के संचालक मनीष शुक्ला और वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि इस तरह का आयोजन जरूरी है क्योंकि ऐसे आयोजनों से हमारी संस्कृति के जिंदा होने का अहसास होता है। युवाओं में सामूहिक एकता उसकी शक्ति का अहसास होता है साथ हीं हमारी जिंदगी में आस्था और अध्यात्म का कितना महत्व है यह भी जानने-समझने का मौका मिलता है। ऐसे आयोजनों से मनोरंजन की जरूरत भी पूरी होती है। समाज में अपनी विशिष्ठ पहचान रखने वाले कई विशिष्ठ लोग इस आयोजन के गवाह बने। इस अवसर पर कटिहार के बरारी से विधायक नीरज यादव, संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, गुंजन सिंह समाजवादी, बंटी शुक्ला, अतुल शुक्ला, जितेन्द्र सिंह, वशिष्ठ सिं विकास शुक्ला, करण यादव, रोहित सिंह, नारायण सिंह, मिथिलेश पासवान, रमेश राम, शिवशेखर शुक्ला, अनिल शुक्ला, गोपाल यादव, अमित शुक्ला, सुमित पांडेय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। इस पूरे आयोजन में यंग स्टार क्लब और कैबकोर्न इंडिया जो बिहार के कई जिलों में ग्रामीण विद्युतीकरण का कार्य कर रही है उसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ हीं इस पूरे आयोजन के दौरान यंग स्टार क्लब के सदस्य और कैबकोर्न इंडिया लिमिटेड के कई अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

62 + = 69